एप्पल आईफोन 'राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा' : चीनी मीडिया

Last Updated 12 Jul 2014 11:27:53 PM IST

चीन के एक सरकारी चैनल का आरोप है कि अमेरिकी प्रौद्योगिकी कंपनी एप्पल का आईफोन देश की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करता है.




'एप्पल आईफोन 'राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा' (फाइल फोटो)

चीन के एक सरकारी चैनल का आरोप है कि अमेरिकी प्रौद्योगिकी कंपनी एप्पल का आईफोन देश की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करता है, क्योंकि इसके जरिए उपयोक्ता के स्थान व समय पर नजर रखी जा सकती है.

पीपुल्स पब्लिक सिक्युरिटी युनिवर्सिटी में इंस्टीट्यूट फॉर सिक्युरिटी ऑफ इंटरनेट के निदेशक मा दिंग ने कहा, 'फ्रिक्वेंट लोकेशंस टूल का इस्तेमाल अत्यधिक संवेदनशील आंकड़ों और यहां तक कि सरकार के गोपनीय आंकड़ों को एकत्र करने के लिए किया जा सकता है.'

चीन की स्टेट मीडिया की खबरों के मुताबिक, आईफोन में यूजर्स की लोकेशन बताने के फंक्शन को इसके लिए जिम्मेदार माना गया है. 'फ्रिकवेंट लोकेशन' फंक्शन आई-फोन इस्तेमाल करने वाले यूजर्स की लोकेशन और कई जानकारी उपलब्ध करवा देता है. चीन के ब्रॉडकास्टर सीसीटीवी ने एप्पल के इस फंक्शन की आलोचना की है.

इस बारे में की जानेवाली रिसर्च के दौरान एक शोधकर्ता ने बताया कि देश में कई तरह का जरूरी डाटा होता है. अगर इस डाटा तक कोई पहुंच गया तो ये पूरे देश की अर्थव्यवस्था और खुफिया दस्तावेजों के लिए खतरा बन सकता है.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment