ईद के मौके पर आतंकी संगठनों ने इकट्ठा किया चंदा

Last Updated 21 Aug 2012 04:23:33 PM IST

पाकिस्तान में ईद के मौके पर आतंकवादी संगठनों अमेरिका के खिलाफ जेहाद के लिए चंदा इकट्ठा किया.


आंतकियों ने पेशावर शहर में चंदा किया इकट्ठा

पाकिस्तान में आतंकी संगठनों का हौसला बुलंद है. ईद के मौके पर जमात-उद-दावा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकवादी संगठनों ने अमेरिका के खिलाफ जेहाद के लिए पेशावर शहर में चंदा एकत्र किया. खास बात तो यह है कि यह सब पाक पुलिस के आंखों के सामने किया गया.
    
जमात, जैश और अल बद्र मुजाहिदीन के कार्यकर्ता पेशावर के बाग-ए-नारान में एकत्र हुए थे और लोगों से अफगानिस्तान में अमेरिका के खिलाफ जेहाद के लिए चंदा मांगा.
    
समाचार पत्र ‘द डॉन’ के मुताबिक जैश के कुछ सदस्यों ने स्थानीय भाषा में लोगों से चंदा मांगा.
    
खबर में कहा गया है कि जेहाद के लिए चंदा मांगे जाते समय वहां मौजूद पुलिसकर्मी दूसरी दिशा में देखते रहे और उन्होंने अपने पीछे जेहाद के लिए चंदा मांगे जाने के इस मामले को नहीं देखा अथवा देखने का प्रयास नहीं किया.
    
अखबार के मुताबिक स्थानीय नागरिकों ने कहा कि इस तरह के संगठनों के बारे में यह कुछ भी नया नहीं है. इस तरह के मौके पर वे आमतौर पर चंदा एकत्र करते हैं.




 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment