कृष्ण की नगरी वृंदावन

 कृष्ण की नगरी वृंदावन कब बनेगी ऐतिहासिक विरासत

अपनी अनूठी समृद्ध परंपरा और भौतिक संपदा के संरक्षण के लिए भगवान कृष्ण की यह नगरी आज भी विरासत के दर्जे के लिए तरस रही है. दुनिया का सबसे लंबा निर्माणाधीन कृष्ण मंदिर, अनगिनत धार्मिक मंदिर, जंगल और ऐतिहासिक पवित्र तलाब देखने हर वर्ष यहां लाखों लोग आते हैं. गैर सरकारी संस्था ब्रज फाउंडेशन के रजनीश कपूर ने कहा कि ब्रज मंडल स्थित सैकड़ों पवित्र तालाब और वृक्ष कृष्ण और राधा की अठखेलियों के गवाह हैं. दुनियाभर में मौजूद करोड़ों भक्त इन्हें श्रद्धा की दृष्टि से देखते हैं तथा इसकी पूजा करते हैं. विरासत का दर्जा देकर इनके अस्तित्व को बचाने की जरूरत है. सामाजिक कार्यकर्ता राकेश हरिप्रिय ने कहा कि कई पुस्तकों में वृंदावन की चर्चा ब्रज के केंद्र के रूप में की गई है. 117 किलोमीटर के क्षेत्र में फैले वृंदावन में मौजूद अधिकांश गांवों, जलाशयों और स्थलों के जीवंत परंपराओं की चर्चा स्थानीय लोकगीतों में की गई है, जो श्रीमद्भागवत से जुड़ी है.

 
 
Don't Miss