झीलों का शहर नैनीताल

 नैनी झील के किनारे गिरे थे सती के नयन...

उत्तराखंड राज्य में एक खूबसूरत पर्यटन नगरी है नैनीताल. समुद्रतल से 1938 मीटर की ऊंचाई पर स्थित नैनीताल को ‘शष्टिखात’ भी कहा जाता है, जिसका अर्थ है साठ ताल. यह बात सच है. नैनीताल में बहुत से ताल/झीलें आज भी विद्यमान हैं, जो इस बात की पुष्टि करते हैं. यही कारण है कि नैनीताल को ‘झीलों का शहर’ भी कहा जाता है. यह बात अलग है कि कुछ झीलें मौसम की मार के चलते सूख गई हैं लेकिन बरसात में इनमें लबालब पानी भरा होता है

 
 
Don't Miss