लाइफस्टाइल हुई महंगी

PICS : सर्विस टैक्स लागू, हुआ रेस्त्रां में खाना, रेल-हवाई सफर महंगा

आम बजट 2015-16 में घोषित हुई सर्विस टैक्स में बढ़ोतरी सोमवार से लागू होने जा रही है. यानी कि लोगों मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने, रेस्तरां में खाने व यात्रा करने के लिए अधिक रकम खर्च करनी पड़ेगी. सेवा कर की बढ़ी हुई 14 प्रतिशत की दर सोमवार यानी 1 जून से लागू हो रही है. इसके बाद काफी चीजों के दामों में बढ़ोतरी हो जाएगी. सेवाकर बढ़ने से ट्रांसपोर्टर भाड़ा बढ़ाएंगे, जिसका सीधा असर जनता की जेब पर पड़ेगा. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बजट में सेवा कर को 12.36 प्रतिशत (शिक्षा उपकर सहित) से बढ़ाकर 14 प्रतिशत करने का प्रस्ताव किया था. यह प्रस्ताव एक जून से प्रभाव में आ रहा है.सेवा कर एक छोटी नकारात्मक सूची के अलावा सभी सेवाओं पर लगता है.

 
 
Don't Miss