वैशाख पूर्णिमा का अद्भुत संयोग

PICS: वैशाख पूर्णिमा का अद्भुत संयोग

इस बार शनिवार को मनाई जा रही वैशाखी पूर्णिमा (बुद्ध पूर्णिमा) पर सिंहस्थ कुम्भ का अद्भुत संयोग 12 वर्षों बाद मिला है. इससे इस पर्व का महत्व और भी बढ़ गया है. अगर हिंदू धर्मग्रंथों की मानें तो इस दिन सत्तू व तिल का दान करने से मान सम्मान में बढ़ोतरी होती है और मनवांछित फल की प्राप्ति होती है. ज्योतिषाचार्यों की मानें तो इस बार सिंहस्थ कुम्भ के साथ इस बार जो संयोग बना है वह अब 12 साल बाद ही बनेगा. ज्योतिषाचार्य दीपक पाण्डेय ने बताया कि वैशाख शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा इस बार शनिवार को पड़ रही है. बैशाख मास में विशाखा नक्षत्र युक्त वैशाखी पूर्णिमा और सिंह में गुरु के होने से अद्भुत संयोग बना है जो कि इस वर्ष अच्छी बारिश का संकेत दे रहा है. ज्योतिषाचार्य कुलदीप शास्त्री ने बताया कि इस दिन गंगा अथवा नजदीक के सरोवर में जायें अथवा सरोवर न जा सकें अथवा कुम्भ न जा सकें तो गंगा का जल कुश के साथ लेकर जल मिलायें और यह धारणा करें कि हम पतित पावनी चित्रा नदी के तट पर स्नान कर रहे हैं और कहें कि जो पुण्य सिंहस्थ कुम्भ में स्नान करने से मिलता है वही फल मुझे भी प्राप्त हो.

 
 
Don't Miss