जानें, क्या शुभ फल लेकर आ रहे हैं नवरात्र

दस दिनों तक भक्तों के साथ रहेंगी मां दुर्गा, जानें क्या शुभ फल लेकर आ रहे हैं नवरात्र

आदिशक्ति की अधिष्ठात्री मां दुर्गा की आराधना का अनुष्ठान शारदीय नवरात्र एक अक्टूबर से शुरू हो रहे हैं. यूं तो नवरात्र हर बार नौ दिन का होता है लेकिन इस बार नवरात्र में 10 दिन का संयोग बन रहा है. इस बार प्रतिपदा तिथि की वृद्धि हुई है. शनिवार और रविवार दो दिन प्रतिपदा है. इस कारण नवरात्र दस दिनों तक चलेगा और मां भगवती 10 दिनों तक कलश पर विराजमान रहेंगी, जिसे भक्तों के लिए अत्यंत फलदायी माना जा रहा है. आमतौर पर नौ दिनों तक चलने वाले नवरात्र अनुष्ठान में मां दुर्गा के नौ रूपों क्रमश: शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कूष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी व सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है. हालांकि तिथि घटने पर कभी-कभी यह अनुष्ठान आठ दिनों का होता है. एक से लेकर 10 अक्टूबर तक नवरात्र मनाया जायेगा. 11वें दिन विजयादशमी मनायी जायेगी. ज्योतिषाचार्यों का मानना है कि दस दिन के नवरात्र होना शुभ फलदायी है. इस बार अश्व पर सवार होकर आ रहीं मां दुर्गा ने समाज के लिए शुभ संकेत दिये हैं.

 
 
Don't Miss