सिखों का प्रसिद्ध तीर्थ हेमकुंड साहिब

PICS: सिखों का प्रसिद्ध तीर्थ हेमकुंड साहिब

गढ़वाल हिमालय की ऊंची पहाड़ियों पर स्थित प्रसिद्ध हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा सिखों का प्रमुख तीर्थ स्थल. सर्दियों में भारी बर्फबारी के कारण बंद रहने वाले हेमकुंड साहिब गुरुद्वारे के कपाट बुधवार को दोबारा श्रद्धालुओं के लिये खोल दिये गये. चमोली जिले में समुद्रतल से तकरीबन सोलह हजार फुट की ऊंचाई पर स्थित हेमकुण्ड साहिब के सुबह कपाट खोले जाने के दौरान धूप खिली हुई थी. गुरूद्वारे के प्रबंधकों ने बताया कि कपाट खुलने के मौके पर तीन हजार से अधिक श्रद्धालु हेमकुण्ड साहिब में मौजूद थे. उन्होंने बताया कि सुबह आठ बजे से कपाट खुलने की प्रक्रिया शुरू हुई और सबसे पहले पंच प्यारों की अगुवायी में गुरू ग्रंथ साहिब को हेमकुण्ड गुरूद्वारे में ले जाया गया. सुबह दस बजे पहली अरदास हुई और ग्यारह बजे सुखमणि साहेब का पाठ हुआ. दोपहर एक बजे से अरदास के साथ गुरूगंथ साहिब का मुखवाक तथा हेमकुण्ड की कथा का वाचन हुआ.

 
 
Don't Miss