आनलाईन खरीदारी है ज्यादा लोकप्रिय

PICS: आनलाईन खरीदारी उपभोक्ताओं के बीच अधिक लोकप्रिय: सर्वेक्षण

आनलाईन खरीदारी ज्यादा लोकप्रिय है और 80 प्रतिशत खरीदार अपनी पसंदीदा चीजें खरीदने के लिए दुकानों पर जाने के बजाय इंटरनेट पर खरीदना चाहते हैं. यह बात एक नए रपट में कही गई. याहू और माइंडशेयर द्वारा ग्राहकों के खरीदारी पैटर्न पर संयुक्त अध्ययन में कहा गया कि 31 प्रतिशत खरीदार दुकान पर जाकर खरीदने में लगने वाला समय और मेहनत बचाने के लिए आनलाईन खरीदारी करते हैं. रपट के मुताबिक 28 प्रतिशत ग्राहक रियायत आदि के लिए आनलाईन खरीदारी करते हैं जबकि 21 प्रतिशत कभी भी कहीं भी खरीदारी के सुविधा के कारण इंटरनेट पर सामान खरीदते हैं. इस रपट में यह भी कहा गया कि कैसे ज्यादा से ज्यादा ग्राहक अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरणों के मुकाबले मोबाइल फोन ज्यादा खरीद रहे हैं ताकि वे आनलाईन खरीदारी कर सकें.

 
 
Don't Miss