नेपाल से पलायन होगा तेज

PICS:नेपाल के विभिन्न स्थानों से लोगों का पलायन शुरू

रोजगार और बेहतर जीवन की तलाश में सदियों से नेपाल के लोग भारत की तरफ रुख करते रहे हैं, लेकिन 25 अप्रैल को नेपाल में आए विनाशकारी भूकंप के कारण मची तबाही से हिमालयी देश से पलायन की रफ्तार में और तेजी आने की संभावना है. नेपाल से आ रही खबरों से संकेत मिल रहे हैं कि भूकंप के कारण नेपाल की अर्थव्यवस्था की रीढ़ माने जाने वाले पयर्टन व्यवसाय को हुई जबरदस्त क्षति के बाद काठमांडो समेत नेपाल के विभिन्न स्थानों से लोगों का पलायन शुरू हो चुका है. बहरहाल, इस पलायन का रुख किस तरफ है, यह अभी स्पष्ट नहीं है. फिलहाल, नेपाल से भारत की ओर पलायन में कोई खास वृद्धि दर्ज नहीं की गई है, लेकिन भारत खासतौर से हिमालयी देश के साथ लंबी सीमा रेखा साझा करने वाले उत्तराखंड में खुफिया एजेंसियों को इस बाबत सतर्क कर दिया गया है. राज्य के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, इंटेलीजेंस, अशोक कुमार ने कहा, ‘‘हमने भारत-नेपाल सीमा पर अपने खुफिया तंत्र को अलर्ट कर दिया है. भारत और नेपाल के बीच उत्तराखंड में करीब 275 किलोमीटर लंबी सीमा रेखा है.’उन्होंने बताया कि भारत सरकार ने फिलहाल नियमों को शिथिल करते हुए भारत-नेपाल सीमा से लोगों को बिना किसी भेदभाव के देश में प्रवेश करने की अनुमति दे दी है.

 
 
Don't Miss