भारत में बाल विवाह

Photos: दुनिया की हर तीसरी बालिका वधू भारत में- संयुक्त राष्ट्र

बाल विवाह के मामले में भारत अब भी दुनिया के शीर्ष देशों में बना हुआ है. संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि दुनिया की हर तीसरी बाल वधू भारत में है. यूनीसेफ की रिपोर्ट ‘एंडिंग चाइल्ड मैरिज- प्रोग्रेस एंड प्रास्पेक्ट’ के अनुसार दक्षिण एशिया, उप सहारा अफ्रीका और भारत बाल विवाह के मामले में सबसे आगे हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि दुनियाभर की बाल वधुओें में से करीब आधी (42 फीसदी) दक्षिण एशिया में हैं. भारत में दुनिया की एक तिहाई बाल वधू हैं. इस वक्त दुनियाभर में 70 करोड़ से अधिक ऐसी महिलाएं हैं जिनका 18 साल से कम उम्र में विवाह हुआ.

 
 
Don't Miss