Exam Stress के बाद दिल का टूटना Suicide का सबसे बड़ा कारण

PICS: परीक्षा के तनाव के बाद आत्महत्या का सबसे बड़ा कारण दिल का टूटना -मनोचिकित्सक

देश में परीक्षा के तनाव के कारण बड़ी संख्या में विद्यार्थी आत्महत्या करते हैं और फिर अपनी जीवनलीला को समाप्त करने का दूसरा बड़ा कारण दिल का टूटना है. मनोचिकित्सक श्याम भट का दावा है कि देश में परीक्षाओं की वजह से होने वाले तनाव के बाद आत्महत्या करने का सबसे बड़ा कारण दिल का टूटना है. श्याम करीब एक साल पहले तब सुर्खियों में आए थे जब अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने टीवी पर एक साक्षात्कार में अपने संघर्ष के दौर में अवसादग्रस्त होने का जिक्र किया था. भट ने कहा, ‘भारत में हर साल 1.35 लाख से अधिक लोग आत्महत्या करते हैं. इनमें से करीब 20,000 लोगों के आत्महत्या करने का कारण दिल का टूटना होता है.’ उन्होंने बहुत ही दर्दनाक दौर से गुजरने के दौरान मनुष्य के दिमाग और शरीर पर पड़ने वाले असर को बयां करती एक किताब लिखी है. किताब में इस स्थिति से निपटने के तरीके भी सुझाए गए हैं.

 
 
Don't Miss