कड़वी नीम की चाय के हैं बड़े फायदे

 नीम की चाय के फायदे जानते हैं आप

नीम नाम सुनकर ही हमें कड़वेपन का ऐहसास होने लगता है. जिस तरह सच्ची बात हमेशा ही कड़वी होती है, उसी तरह नीम भी कड़वापन लिए आपकी बीमारियों के लिए सच्ची तरह दूर करने में सहायक होता है. यूं तो नीम की पत्तियों और दांतून आपकी दांतो और त्वचा की देखभार करता ही है पर अब यदि आप नीम की चाय या फिर नीम का काढ़ा बना कर पींए तो आपका स्वास्थ्य और भी ज्यादा निखर सकता है. नीम की चाय से बैक्टीरिया और वायरस का नाश होता है क्योंकि ये शरीर में बैक्टीरिया और वायरस से लड़ने में असरदार है. यह आपके शरीर की बीमारियों को जड़ से निकालने की कोशिश करता है.

 
 
Don't Miss