दीपावली पर तोरण से बढ़ाएं द्वार की रौनक

PICS: दिवाली पर बाजार सजे, तोरण, झूमर सजावटी सामग्री से दुकानें पटी

दिवाली के पावन पर्व पर हर कोई घर को सजाता संवारता है. 30 अक्तूबर को दिवाली पर्व पर घरों व प्रतिष्ठानों की सजावट के लिए लोगों ने बाजार से आर्टिफिशियल फूलों व एलईडी की खरीदी शुरू कर दी है. इसे देखते हुए बाजार सज गए हैं, दुकानें भर गई हैं और चहल पहल बढ़ गयी है. तोरण, झूमर आदि सजावटी सामग्री से दुकानें पट गई हैं. लोग पसंद के हिसाब से सामग्री खरीद रहे हैं. इस खास मौके पर स्टीकर, झूमर इलेक्ट्रिक दीये, फूल भी खूब बिक रहे हैं. साल 2016 का त्यौहारी सीजन भी बाकी सालों से अलग नहीं है बल्कि बाजार की रौनक बताती है कि कारोबारियों ने खरीदारी के अनुकूल बने मौसम को भुनाने का खूब अच्छे से होमवर्क किया है. यही वजह है कि तमाम विशेषज्ञ एक सुर में कह रहे हैं कि इस बार बाजार में बिक्री के न सिर्फ कई रिकॉर्ड टूटेंगे बल्कि कारोबार में दिवाली के बाद अच्छी खासी रफ्तार देखने को मिलेगी.

 
 
Don't Miss