बृज में अब होली कार्निवाल

इस साल बड़े पैमाने पर मनायी जायेगी बृज की होली

देश और विदेश के सैलानियों को कान्हा नगरी के दर्शनीय स्थलों के प्रति आकर्षित करने के मकसद से उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग ने इस साल ‘बृज की होली’ को बड़े पैमाने पर आयोजित करने का फैसला किया है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मार्च में होने वाले इस आयोजन के दौरान वृंदावन में एक दिवसीय आंनदोत्सव मनाया जायेगा और विदेशी सैलानियों को त्योहार की विशेषता और इसे मनाने के निराले अंदाज के सभी पहलुओं से अवगत कराया जायेगा. उन्होंने बताया कि पर्यटन विभाग के कलेंडर में अब ‘बृज की होली’ को जगह दी गयी है इसके अलावा बृज की गलियों में रंगो के त्योहार को प्रोत्साहित करने के लिये दो दिवसीय विशेष कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे. होली के अनूठे अंदाज के लिये बृज की देश दुनिया में अलग पहचान है. लठ्ठमार होली, लड्डू होली, बरसाना की होली और होरंगा को खेलने और निहारने के लिये देश के अलग-अलग प्रांतों के लोगों का जमावडा महीनों पहले से लगने लगता है.

 
 
Don't Miss