आपकी ऐसी आदतें दे रही है कैंसर को दस्तक!

 आपकी ऐसी आदतें दे रही है कैंसर और मधुमेह को दस्तक!

जीवन शैली में बदलाव के कारण युवा पीढ़ी को आज कई तरह की बीमारियां घेर रही हैं, मधुमेह और कैंसर जैसे घातक रोग तेजी से उन्हें चपेट में ले रहे हैं. सरकारी सूचना के अनुसार अपौष्टिक आहार, शारीरिकरूप से बढी निष्क्रियता, अल्कोहल का इस्तेमाल, तम्बाकू का सेवन, तनावपूर्ण जीवनचर्या जैसे कई कारण है जिनकी वजह से युवा पीढ़ी के समक्ष स्वास्थ्य संबंधी कई तरह के संकट आ रहे हैं. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के राष्ट्रीय कार्यक्रम के तहत कैंसर पर किए गए एक अध्ययन के अनुसार पिछले साल देश में विभिन्न तरह के कैंसर की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या 30 लाख से अधिक थी. इसी तरह से मधुमेह भी खानपान में गड़बड़ी के कारण तेजी से फैल रहा है. यह बीमारी बहुत तेजी से बढ़ती जा रही है और करीब हर 10वां व्यक्ति इससे पीड़ित नजर आता है.

 
 
Don't Miss