अहोई अष्टमी कल, जानिए पूजा का मुहूर्त

PICS: अहोई अष्टमी कल, जानिए पूजा का मुहूर्त और कैसे करें पूजा

अहोई अष्टमी का व्रत कार्तिक कृष्ण पक्ष की अष्टमी के दिन किया जाता है. करवा चौथ के ठीक चार दिन बाद और दीपावली से एक सप्ताह पहले आने वाली अष्टमी तिथि को देवी अहोई माता का व्रत किया जाता है. इस बार यह व्रत 22 अक्टूबर को किया जाएगा. पुत्रवती महिलाओं के लिए यह व्रत अत्यन्त महत्वपूर्ण है. यह व्रत निर्जला रखा जाता है जिसे पुत्रवती स्त्रियां अपने बच्चों के कल्याण और दीर्घायु के लिए करती हैं. इस दिन माताएं दिन भर उपवास रखती हैं. सायंकाल में तारे दिखाई देने के समय होई का पूजन करती हैं और तारों को अर्घ्य देती हैं. यह होई गेरु से दीवार पर बनाई जाती है या किसी मोटे वस्त्र पर होई काढ़कर पूजा के समय दीवार पर टांग दिया जाता है. ज्योतिषियों के अनुसार अहोई अष्टमी की पूजा का मुहूर्त 17:40 बजे से 18:57 बजे तक है. तारों को अर्ध्य देने का समय 18:08 और चन्द्रोदय का समय 23:42 बजे है.

 
 
Don't Miss