जानिए लव लाइफ से जुड़ीं कुछ खास बातें

क्या आपकी लव लाइफ में आ रही है गिरावट! जानिए कुछ खास बातें

क्या आपने कभी सोचा है कि लंबे समय से चले आ रहे आपके संबंधों में अब कोई गर्मजोशी नहीं बची है और आपकी लव लाइफ से खुशी फीकी हो चुकी है. इसका दोष आप सात साल बाद होने वाली बेचैनी को दे सकते हैं. शोधकर्ताओं के मुताबिक सात साल बाद वाली बेचैनी एक मनोवैज्ञानिक परिभाषा है, जिसका मतलब यह है कि शादी के सात साल बाद खुशी में गिरावट आने लगती है. महिलाओं के सेक्स जीवन पर सात सालों तक किए गए एक अध्ययन के मुताबिक इस अवधि तक जिनके भी रिश्ते चले थे, उनकी यौन इच्छा में काफी गिरावट देखी गई. शोध पत्रिका 'साइकोलॉजिकल मेडिसिन' के ताजा अंक में यह अध्ययन प्रकाशित हुआ है. इसमें पाया गया है कि जो महिलाएं सात साल से अधिक समय से एक ही रिश्ते में रहीं, उनकी यौन इच्छा में पहले के मुकाबले 53 फीसदी कमी देखी गई

 
 
Don't Miss