नौ देवियों की इन फूलों से करें पूजा, मिलेगा धन-यश

नवरात्र 2015: नौ देवियों की इन पुष्पों से करें पूजा, मिलेगा धन-यश और बीमारियां होंगी दूर

नवरात्र के दिनों में मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा का एक अलग ही महत्व है. उनकी पूजा का वर्णन पुराणों में विधि-विधान से दिया गया है. मान्यता है कि मां के विभिन्न रूपों की पूजा विभिन्न तरह से करने से न केवल कष्ट दूर होते हैं बल्कि मन और शरीर भी स्वस्थ रहता है. ज्योतिषाचार्यों ने मां दुर्गा के अलग-अलग रूपों का अलग-अलग महत्व बताया है. ज्योतिषाचार्य पं. दीपक पांडेय ने बताया कि पुराणों में वर्णित है कि मां के विभिन्न रूपों की पूजा विधि-विधान से करने से ग्रहों के दोष भी दूर होते हैं. घर-परिवार व जीवन में प्रसन्नता आती है. इसी के साथ ग्रह संबंधी रोगों से भी मुक्ति मिलती है. अगर मां को सच्चे मन से केवल पुष्प ही अर्पित कर दें तो मां की कृपा सदैव बनी रहती है. ज्योतिषाचार्य शिवहरि त्रिवेदी मधुकर ने बताया कि शारदीय नवरात्र में मां दुर्गा के अलग-अलग रूपों की पूजा करने से वर्ष भर मां देवी की कृपा भक्तों पर बनी रहती है. मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा अलग-अलग पुष्पों से की जाती है. इससे कई प्रकार के रोगों से भी मुक्ति मिलती है.

 
 
Don't Miss