हृदय रोग की ओर धकेल रही अस्वस्थ जीवनशैली

WORLD HEART DAY: भारत को हृदय रोग की ओर धकेल रही अस्वस्थ जीवनशैली

युवा लोगों में हृदय रोग और हृदय घात की समस्या का कारण पूछे जाने पर अशोक कहते हैं, "युवाओं में हृदय रोग अनुवांशिक भी होता है. अगर परिवार का इतिहास लंबे समय से हृदय रोग से जुड़ा रहा है, तो अगली पीढ़ी में इसके होने की संभावना काफी ज्यादा होती है. वहीं, अनियमित खानपान व तंबाकू चबाना कम उम्र में हृदय रोग का नेतृत्व करने के दो बड़े कारण हैं."

 
 
Don't Miss