Diabetes: कहीं रह ना जाए मां बनने की चाह अधूरी

Diabetes: कहीं रह ना जाए मां बनने की चाह अधूरी

जब मां हो डायबिटीज से पीड़ित : यदि महिला डायबिटीज से पीड़ित है तो उस स्थिति में गर्भस्थ शिशु और मां दोनों के लिए खतरे की बात है. ऐसे में गर्भपात की आशंका बढ़ जाती है. यदि गर्भ में बच्चा पूर्ण विकसित हो जाता है तो प्रसव के दौरान बच्चे का आकार सामान्य से बड़ा होने की स्थिति में सर्जरी ही डिलीवरी का एकमात्र विकल्प होता है. बच्चे में जन्मगत विकिृयां हो सकती हैं और मां व बच्चे को संक्रमण होने का खतरा भी रहता है.

 
 
Don't Miss