Diabetes: कहीं रह ना जाए मां बनने की चाह अधूरी

Diabetes: कहीं रह ना जाए मां बनने की चाह अधूरी

तीन से छह महीने पहले से करें प्लानिंग : ‘टाइप-1’ डायबिटीज होने की स्थिति में गर्भधारण करने और डायबिटीज को नियंत्रित करने की योजना उसके तीन से छह महीने पहले से ही करनी शुरू कर देनी चाहिए. गर्भधारण से पूर्व डॉक्टर से हर छोटी से छोटी चीज की जानकारी लें और उस पर अमल करें. इससे गर्भधारण करने के बाद पहले आठ मुश्किल हफ्ते में परेशानी नहीं आएगी और गर्भस्थ शिशु का विकास सही रूप में होगा.

 
 
Don't Miss