मां के दूध में होते हैं पोषक तत्व

PICS: विश्व स्तनपान दिवस- मां के दूध में होते हैं पोषक तत्व

स्तनपान शिशु के स्वास्थ्य के लिए जितना जरूरी होता है उतना ही मां के लिए भी आवश्यक होता है. कई समुदायों में स्तनपान की बजाए बॉटल से दूध दिए जाने को शिष्टता नाम पर बढ़ावा दिया जाने लगा. वहीं बॉटल फीडिंग व ऊपर के दूध से जुड़े खतरों के बारे में लोग ज्यादा नहीं जानते थे. इन सभी बातों को लेकर जागरूकता बढ़ाने के लिए विश्व के विभिन्न देशों और वहां के विभिन्न समुदायों और तबकों में स्तनपान को बढ़ावा देने के लिए प्रयास किए जाते हैं.

 
 
Don't Miss