महिलाओं का दिमाग अधिक सक्षम

PICS: महिलाओं का दिमाग अधिक सक्षम

पुरुषों के वर्चस्व वाली इस दुनिया में शायद ही किसी आदमी को यह बात पसंद आए कि महिलाओं का ब्रेन पुरुषों के ब्रेन से अधिक सक्षम, ताकतवर और क्षमतावान होता है. वैज्ञानिकों ने नवीन शोध में पाया है कि महिला के दिमाग की बांडिंग (आसान शब्दों इसे पंखे या किसी मशीन के क्वायल की बुनावट समझें) पुरुष के दिमाग की बांडिंग की अपेक्षा अधिक घनी और मजबूत तारों (तंतुओं) से होती है और यह एक साथ कई कामों को सफलतापूर्वक अंजाम देने में सक्षम होता है. इसी कारण से महिलाएं घर के व्यस्ततम दिनर्चया में भी अपने सामाजिक ताने-बाने को सक्रिय रखने में सक्षम होती हैं. जबकि पुरुष का दिमाग एक बार में सिर्फ एक कार्य पर ही एकाग्र हो पाता है. अगर पुरुषों को एक साथ कई टास्क पर काम करना हो तो उसकी रिद्म (लय) गड़बड़ हो जाती है और वह कोई भी कार्य सफलतापूर्वक नहीं निपटा पाता. अगर ऐसा दिखे तो कतई पुरुष की कार्यक्षमता पर संदेह न करें क्योंकि कुदरत ने ही पुरुष को यह ताकत नहीं बख्शी है.

 
 
Don't Miss