कम सोने वाले को ज्यादा होता है सर्दी जुकाम

PICS: कम सोने वाले लोग जल्दी आते हैं सर्दी जुकाम की चपेट में

इसके बाद अध्ययन में शामिल सभी लोगों के शरीर में नाक के ड्राप (नैजल ड्राप)के माध्यम से जुकाम के विषाणु पहुंचाये गये. सभी लोगों के नाक के म्यूकस का प्रतिदिन नमूना लेकर परीक्षण किया गया. एक सप्ताह बाद पता चला कि जो लोग छह घंटे अथवा उससे कम की नींद लेते हैं, उनमें सात घंटे से अधिक की पर्याप्त नींद लेने वालों की तुलना में जुकाम होने की आशंका 4.2 गुना ज्यादा होती है.

 
 
Don't Miss