Bye Bye मैगी !!

PICS : देशभर में मैगी पर लग सकता है बैन, FSSAI ने सैंपल्स की जांच के आदेश दिए

विशेषकर बच्चों व किशोरों में लोकप्रिय 2 मिनट में झट से पकने वाली मैगी नूडल के दीवानों को झटका लग सकता है. लगभग हर घर में बननेवाली मैगी पर देशभर में बैन लग सकता है. FSSAI ने देशभर में मैगी के सैंपल्स की जांच के आदेश दिए है. FSSAI ने यह कार्रवाई यूपी खाद्य विभाग की रिपोर्ट के बाद की है. उल्लेखनीय है कि नमूना परीक्षण में मैगी के नमूनों में सीसा व खाद्य उत्पादों में मिलाये जाने वाले कुछ अन्य रासायनिक योगिक निर्धारित मात्रा से कहीं अधिक पाए जाने पर यूपी एफडीए ने नेस्ले इंडिया से पिछले महीने फरवरी 2014 में बने मैगी पैक बाजार से वापस लेने को कहा था. इस बैच की मैगी में मोनोसोडियम ग्लूटोमेट (एमएसजी) तथा सीसे की मात्रा निर्धारित मात्रा से अधिक पायी गयी थी.

 
 
Don't Miss