- पहला पन्ना
- लाइफस्टाइल
- जानें कहां हो वैक्स और कहां होनी चाहिए थ्रेडिंग

अंडरआर्म्स एरिया के लिए लेज़र हेयर रिमूवल बेस्ट है : यहां की स्किन पतली होती है और पतली स्किन पर लेज़र अच्छे से काम करती है. इस ट्रीटमेंट से पहले आप अपनी स्किन को सुन्न करने के लिए उस पर लोशन या जैल लगा लें और कुछ दिनों तक धूप में निकलने से परहेज करें. लेज़र ट्रीटमेंट के प्रभाव से हेयर फॉलीकल्स यानी बालों के रोमछिद्र भी हट जाते हैं. लेकिन आपको इसकी पूरे साल लगभग छह महीनों तक सिटिंग्स लेनी पड़ती है क्योंकि बालों की ग्रोथ बढ़ती रहती है.
Don't Miss