जानें कहां हो वैक्स और कहां होनी चाहिए थ्रेडिंग

PICS: जानें कहां हो वैक्स और कहां होनी चाहिए थ्रेडिंग

मस्सों पर वैक्सिंग से बचें : बहुत ज्यादा तिल, मस्सों व वेरीकोज नसों पर वैक्स करने से बचें. वैक्सिंग से ऊपरी त्वचा हट जाती है जिससे निशान व इंफैक्शन होने का डर बना रहता है. एंटी-बॉयोटिक्स व एक्ने के लिए ली जा रही दवाइयां भी वैक्सिंग करवाने पर समस्या खड़ी कर सकती हैं क्योंकि इनके सेवन से स्किन ज्यादा पतली और सेंस्टिव हो जाती है. आपको ये पता होना चाहिए कि आपके शरीर के कुछ भाग जैसे हथेली, तलवों, होठों व आईलिड पर बाल नहीं होते हैं.

 
 
Don't Miss