PICS: बात-बात पर गुस्सा ठीक नहीं

PICS: बात-बात पर गुस्सा ठीक नहीं, बढ़ेगा दिल का खतरा

उनका यह भी कहना है कि यह खतरा उन लोगों में और गंभीर होता है जिन्हें बात-बात पर गुस्सा आता हो. मनोवैज्ञानिक बदलाव डॉक्टर एलिजाबेथ मोसेतोफ्स्की और उनके सहयोगी बताते हैं कि एक दिन में पांच बार गुस्सा आने की स्थिति में प्रति 10,000 लोगों में करीब 158 बार ज्यादा दिल का दौरा पड़ सकता है. यह ऐसे लोगों का आंकड़ा है जिनमें प्रति वर्ष कार्डियोवस्कुलर का खतरा कम होता है. वहीं जिन लोगों में कार्डियोवस्कुलर का खतरा ज्यादा होता है उनमें प्रति 10,000 लोगों में दिल का दौरा करीब 657 बार ज्यादा पड़ सकता है. डॉक्टर मोसेतोफ्स्की ने कहा, हालांकि एक बार के गुस्से में गंभीर दिल का दौरा पड़ने के खतरे कम होते हैं, लेकिन वैसे लोगों में यह खतरा बढ़ जाता है जिन्हें बार-बार गुस्सा आता है.

 
 
Don't Miss