यहां लगाएं आईना, नहीं होंगे साथी से झगड़े

वास्तु टिप्स: संभल कर लगाएं आईना... नहीं होगी बीमारी, झगड़े और धन हानि

इंसान सदा से आईने का प्रयोग करता आ रहा है और हर किसी के जिंदगी में इसका खास महत्व होता है. आपके मुस्कुराते चेहरे, आपके रंग-रूप और खूबसूरती को दिखाता है आईना. लेकिन आज के समय में शीशे या आईने का मतलब सिर्फ उसमें अपना चेहरा देखना या उसके सामने बैठकर श्रृंगार करना भर नहीं है. अब घर और ऑफिस की साज-सज्जा में भी आईने का इस्तेमाल खूब किया जाने लगा है. ये आईने आपके घर या ऑफिस की खूबसूरती को और निखार देते हैं. लेकिन इनका सही स्थान पर लगा होना भी बेहद जरूरी है. कई लोग इन बातों को सच नहीं मानते हैं लेकिन इन बातों का प्रभाव जीवन में पड़ता है. ऐसा माना जाता है कि घर या ऑफिस में आईना सही स्‍थान में रखा होने से पॉजिटिव एनर्जी मिलती है. वहीं गलत स्थान पर लगा आईना आपके जीवन पर दुष्प्रभाव डालता है. घर में गलत जगह पर लगा मिरर जहां आपके शादीशुदा जीवन में बाधाएं खड़ी कर सकता है, वहीं ऑफिस में सही स्थान पर न होने के चलते आपको बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है. आइए, जानें घर और ऑफिस में कहां और कैसे रखें आईना...

 
 
Don't Miss