रेवती नक्षत्र, साध्य योग में मनेगी बसंत पंचमी

रेवती नक्षत्र, साध्य योग में मनेगी बसंत पंचमी

इसी दिन से वसंत ऋतु की शुरुआत भी होती है। बसंत को ऋतुओं का राजा अर्थात सर्वश्रेष्ठ ऋतु माना गया है। ऋतुओं के राजा कहे जाने वाले वसंत में प्रकृति की अनुपम छठा नजर आती है। वृक्षों से पुराने पत्ते झड़कर उनमें नयी कोपलें प्रस्फुटित होने लगती हैं। दूर-दूर तक फैले खेतों में सरसों के वासंती फूलों की छटा देखते ही बनती है। प्रकृति मानो नये साजो-श्रृंगार के साथ इस ऋतु का स्वागत करती है।

 
 
Don't Miss