- पहला पन्ना
- लाइफस्टाइल
- रेवती नक्षत्र, साध्य योग में मनेगी बसंत पंचमी

इस समय पंचतत्त्व अपना प्रकोप छोड़कर सुहावने रूप में प्रकट होते हैं। पंचतत्त्व- जल, वायु, धरती, आकाश और अग्नि सभी अपना मोहक रूप दिखाते हैं। दरअसल, मौसम और प्रकृति में मनोहारी बदलाव होते हैं जिसने मनुष्य को सदा से उल्लासित किया है। पेड़ों पर फूल आ जाते हैं। नई कोपलें निकल आती हैं। फलों के पेड़ों में बौर आने का संकेत मिल जाता है।
Don't Miss