बाजार में प्यार का उपहार

 बाजार में प्यार का उपहार

गौरतलब है कि युवाओं की नब्ज पकड़ने वाला बाजार भी इस प्रेम को खूब समझता है, जो संवेदनाओं और अहसासों से दूर दिखावे की होड़ में लगा है. एक सर्वे के मुताबिक, पिछले पांच बरसों में वेलेंटाइन डे पर गिफ्ट्स का मार्केट तेजी से बढ़ा है. एसोसिएट चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ऑफ इंडिया (एसोचैम) के मुताबिक, प्यार के इस पर्व का बाजार इतना बड़ा है क्योंकि वेलेंटाइन डे एक दिन का उत्सव नहीं है बल्कि यह सप्ताह भर चलने वाला सेलिब्रेशन है.

 
 
Don't Miss