- पहला पन्ना
- लाइफस्टाइल
- बाजार में प्यार का उपहार

एक कारोबारी संघ ने हमारे देश में वेलेंटाइन डे का बाजार 15 अरब रुपये तक आंका है. भारत में दिनोंदिन इस प्यार के त्योहार की जो लोकप्रियता बढ़ रही है, वह विदेशी कं पनियों के लिए बहुत फायदेमंद है. प्रेम की अभिव्यक्ति के इस दिन पर युवाओं का उत्साह सिर चढ़कर बोलता है. सप्ताह भर के लिए बाजारों में अच्छी-खासी रौनक रहती है. गिफ्ट सेंटर्स पर उमड़ने वाली युवाओं की भीड़ को देखकर समझा जा सकता है कि इस पर्व ने किस तरह युवाओं के मन में जगह बना ली है. तभी तो वेलेंटाइन डे बड़ी कंपनियों के लिए भी मुनाफा कमाने का मुफीद मौका है.
Don't Miss