बाजार में प्यार का उपहार

 बाजार में प्यार का उपहार

विश्वास और स्नेह की अनुभूति किसी के भी प्रति और किसी भी समय हो सकती है. प्रेम, जो सृष्टि के कण-कण में है, उसका अर्थ आज के युवा दिखावे की चमक में कुछ और ही जान-समझ रहे हैं. प्रेम, जो जिम्मेदारी और समर्पण की सीख देता है, वह महज महंगे उपहारों और क्षणिक साथ का किस्सा बन कर रह गया.

 
 
Don't Miss