- पहला पन्ना
- लाइफस्टाइल
- Pics : फूल कह देंगे आपके दिल की बात...

मेरी गोल्ड : जो अंग्रेजी नाम से अनभिज्ञ हों, उनके लिए यह वही फूल है जिससे सभी भलीभांति परिचित हैं. यह है- गेंदा. गेंदा की कई किस्में हैं और यह गहरे पीले, वसंती, नारंगी, कत्थई रंग के मखमली फूल होते हैं. इकहरी पंखुड़ियों वाला भी होता है और सैकड़ों पंखुड़ियों वाला यानी हजारा भी. गेंदे के फूल चाहे जिस रंग और किस्म के हों, इनका संदेश जरा भी अच्छा नहीं है. गेंदे के फूलों का प्रतीकार्थ है- क्रूरता, निर्दयता. कुछ भी अच्छा संदेश न देने वाले इस फूल का हमारे यहां हर मामले में सबसे अधिक प्रचलन है.
Don't Miss