- पहला पन्ना
- लाइफस्टाइल
- Pics : फूल कह देंगे आपके दिल की बात...

जल कुंभी : हल्के बैंगनी यानी वॉयलेट या नीले रंग में खिलने वाला यह जलीय फूल होता है. गहरे हरे रंग के रबर के पौधे जैसे सख्त चौड़े पत्ते के बीच जब ये किसी जलाशय में सैकड़ों की संख्या में खिलते हैं तो अच्छे लगते हैं. किन्तु हमारी दुआ है कि कभी किसी को जलकुंभी के फूल भेजने की नौबत नहीं आए, क्योंकि इनके भाव में छिपा है- अफसोस और अवसाद के भाव. इस फूल का संदेश है- ‘क्षमा करें, मुझे भूल जाएं.’
Don't Miss