इंग्लैंड में उड़न तश्तरी

 यूके में दिखी उड़न तश्तरी, उठा सवाल सच में होते हैं एलियंस

यूएफओ या उड़न तश्तरी को लेकर सिर्फ वैज्ञानिक ही नहीं बल्कि दुनिया के आम लोगों के बीच भी रहस्य और विस्मय है. कई बार दुनिया के कई हिस्सों में ‘यूएफओ’ को देखे जाने की बात कही गई है. कुछ को लोगों ने सही माना तो कुछ कोरा बकवास. लेकिन आज तक इसे सौ फीसदी लोगों का विश्वास नहीं मिल पाया है. हाल ही में एक यूएफओ देखा गया है इंग्लैंड के पार्टसमाउथ में. जहां लोगों ने एलियंस के इस उड़न तश्तरी की तस्वीरें भी ली हैं. वैज्ञानिकों ने माना कि आसमान में चक्कर काटता यह कोई बादल का टुकड़ा या कोई अन्य चीज नहीं है. बल्कि यह एक उड़न तश्तरी जैसी चीज ही है. इस डिस्क के आकार की उड़ती चीज को शाम के समय लोगों द्वारा देखा गया.

 
 
Don't Miss