मजबूत व बेहतर कॅरियर की नींव मजबूत करता है ट्रेड फेयर

मजबूत व बेहतर कॅरियर की नींव मजबूत करता है ट्रेड फेयर

ट्रेड फेयर में विभिन्न पवेलियनों के साथ जुड़कर काम करने वाले युवाओं की माने तो 14 दिनों का यह फेयर उन्हें 14 वर्ष का अनुभव दे जाता है. इसकी वजह यह है कि यहां विभिन्न धर्म, संप्रदाय, भाषा, देश के लोग आते हैं और उनकी अलग-अगल परेशानियां होती हैं, जिन्हें जानने और समझने का मौका मिलता है. एक तरह से यह मिनी र्वल्ड होता है. जहां एक ही परिसर में देश के विभिन्न राज्यों समेत दुनियाभर के दो दर्जन से अधिक देशों के लोगों के कल्चर को देखने समझने का मौका मिलता है. झारखंड पवेलियन में आईपीआरडी स्टॉल संभाल रहे रवि शुक्ला, शीतल और स्मृति अग्निहोत्री ने बताया कि वे पिछले कई वर्षो से काम कर रहे हैं, लेकिन ट्रेड फेयर के 14 दिनों का अनुभव एकदम अलग होता है.

 
 
Don't Miss