दिवाली पर क्या करें, क्या न करें?

 दिवाली पर क्या करें, क्या न करें?

दिवाली के इस त्योहार में जोश और उत्साह के साथ सावधानी भी जरूरी है. दिवाली पर हफ्ते-दस दिन पहले से ही घर में चहल- पहल और रौनक शुरू हो जाती है. रोशनी के इस त्योहार में हर तरफ खुशियां डोलने लगती हैं. घर का हर सदस्य अपने अंदाज में दिवाली मनाने की तैयारी करता रहता है. बच्चे तो कुछ ज्यादा ही जोश में रहते हैं. पटाखे कितने फोड़ने हैं, इसकी पूरी सू ची तैयार रखते हैं. कई बार इसी जोश में बच्चों से चूक भी हो जाती है. खुशियां गम में बदल जाती है. इसलिए रोशनी के इस त्योहार में जोश और उत्साह के साथ सावधानी भी जरूरी है.

 
 
Don't Miss