TIPS: नेल आर्ट की कैसे करे केयर

TIPS: ब्यूटीफुल नेल आर्ट की कैसे करे केयर

वैसे तो नाखूनों पर आर्ट बनाना काफी पुरानी प्रथा है. इतिहास गवाह है कि पिछली सदियों में भी इसे बनाया जाता था, इजिप्‍ट में यह ट्रैंड कई शताब्‍दियों पुराना है. आजकल ये एक फैशन ट्रेंड हैं. लड़कियां मेकअप के साथ-साथ नाखूनों के सजाना भी जरूरी समझती हैं. ड्रेस के साथ मैचिंग नेल आर्ट बहुत सुंदर लगता है. वैसे भी आप नाखूनों को रंग, मौसम, थीम, मूड किसी के भी अनुसार सजा सकते है. नेल आर्ट से आप अलग-अलग बेहतरीन रंग और डिजायन बना सकते है. इस डिजायन को बने रहने के लिए आपको थोड़ा सा ध्यान रखने की जरुरत है. नेल आर्ट के दौरान आप कुछ बातों का ध्यान रखकर इन्हें लंबे समय तक रंग-बिरंगे और सुंदर रख सकते है. आगे की तस्वीरों में पढ़िए सिंपल टिप्स.

 
 
Don't Miss