जानें, इन नौ दिव्य औषधियों में है मां नवदुर्गा का वास

जानिए, इन नौ दिव्य औषधियों में है मां नवदुर्गा का वास

तृतीय चंद्रघंटा यानि चन्दुसूर : नव दुर्गा का तीसरा रुप है चंद्रघंटा, इसे चन्दुसूर या चमसूर कहा गया है. यह एक ऐसा पौधा है जो धनिया के समान होता है. इस पौधे की पत्तियों की सब्जी बनाई जाती है जो लाभप्रद होती है. यह औषधि मोटापा दूर करने में लाभप्रद है, इसलिये इसे चर्महन्ती भी कहते हैं. शक्ति को बढ़ाने वाली, ह्रदय रोग को ठीक करने वाली चंद्रिका औषधि है. अत: इस बीमारी से संबंधित रोगी को चंद्र घंटा की पूजा करना चाहिये.

 
 
Don't Miss