Photos...दुनिया के दस शानदार घर

Photos...दुनिया के दस शानदार घर

श्नाडू 2.0--- अमेरिका के लेक वाशिंगटन के किनारे बना बिल गेट्स का यह घर दुनिया के खूबसूरत घरों में गिना जाता है. महंगे घरों की सूची में इसे नौवें स्थान पर रखा गया है. 66 हजार वर्गफीट में बने इस घर को पैसिफिक लॉज स्टाइल में बनाया गया है. शानदार स्विमिंग पूल और अंडरवाटर म्यूजिक सिस्टम घर की जान हैं. 2,500 वर्ग फीट का जिम और 1,000 वर्ग फीट का डाइनिंग होम है. गेस्ट रूम की सबसे बड़ी खासियत उसका ऑटोमैटिक तौर पर तापमान के अनुकूल हो जाना है. गेस्ट की रुचि के अनुसार तापमान, म्यूजिक, रोशनी आदि व्यवस्थित हो जाती है. घर में एक शानदार लाइब्रेरी भी है. यहां कई हिस्से हट का अहसास कराते हैं हालांकि यहां तमाम तकनीकी सुविधाएं भी मौजूद हैं.

 
 
Don't Miss