- पहला पन्ना
- लाइफस्टाइल
- Photos...दुनिया के दस शानदार घर

माउंटेन होम रोड--- कैलिफोर्निया में निर्मित यह घर दुनिया का दसवां सबसे महंगा घर है. इसके मालिक हैं-मसायोशी सोन. मसायोशी जापानी बिजनेसमैन हैं. ये इस वक्त सॉफ्ट बैंक के सीईओ हैं. 9,000 वर्ग फीट में बना यह घर नियोक्लासिक स्टाइल का है. 1,117 वर्ग फुट में एक स्विमिंग पूल है और उससे जुड़ा एक आधुनिकतम लाइब्रेरी इसे अलग पहचान देता है. इसका डिजाइन फेमस आर्किटेक्ट एलन ग्रीनबर्ग ने तैयार किया था. बाद में मसायोशी ने घर के कुछ हिस्से को जापानी लुक दिया. घर कैलिफोर्निया के सबसे अहम इलाके में है. इससे कुछ ही दूर प्रशांत महासागर का तट है. घर की गार्डनिंग शानदार है.
Don't Miss