Photos...दुनिया के दस शानदार घर

Photos...दुनिया के दस शानदार घर

6 एलिसन एस्टेट--- यह ओरेकल कंपनी के संस्थापक लैरी एलिसन का घर है. इसकी वर्तमान कीमत 20 करोड़ डॉलर आंकी गई है. घर का मुख्य हिस्सा 9,300 वर्ग मीटर में फैला है. कंपाउंड में एक खूबसूरत तालाब है. पूरे भवन का डिजाइन जापानी स्थापत्य कला पर आधारित है. 10,317 वर्ग फीट का यह घर बीच के सामने है. घर में नौ बेडरूम और 17 बाथरूम हैं. लैरी खुद एक पायलट रह चुके हैं इसलिए इनके घर में अत्याधुनिक हेलीपैड मौजूद है. घर में जिम, मसाज रूम और स्विमिंग पूल भी हैं. इमारत का नाम अटलांटिक महासागर के मिथिकीय द्वीप 'एटीलिया' से लिया गया है. एंटीलिया का डिजाइन इस तरह से तैयार किया गया है कि वह रिक्टर स्केल पर 8 की तीव्रता वाले भूकंप के झटके भी झेल सकता है.

 
 
Don't Miss