- पहला पन्ना
- लाइफस्टाइल
- Photos...दुनिया के दस शानदार घर

7 केसिंगटन पैलेस गार्डन---लंदन स्थित यह घर रोमन अग्रामोविच का है. रोमन चेल्सिया फुटबॉल क्लब के मालिक हैं. घर में 15 बेडरूम हैं और शानदार गार्डनिंग एरिया है. घर की सबसे बड़ी खासियत इसमें एक पर्सनल म्यूजियम का होना है जिसमें रोमन की छह विंटेज फरारी भी रखी है. रोमन खुद खेल से जुड़े हैं इसलिए इनके घर में प्लेग्राउंड की शानदार व्यवस्था है. टेनिस कोर्ट और फिटनेस सेंटर भी इसकी पहचान हैं. लक्ष्मी मित्तल का घर भी पास ही में है. घर का मॉडर्न इंटीरियर आपको प्राचीन काल में ले जाता है. रोमन शैली का प्रयोग अधिक हुआ है.
Don't Miss