- पहला पन्ना
- लाइफस्टाइल
- Photos...दुनिया के दस शानदार घर

5 वन हाइड पार्क---- दरअसल, वन हाइड पार्क अपार्टमेंट है जिसकी सातवीं और आठवीं मंजिल को यूक्रेन के अरबपति रिनट अखमेतोव ने 2011 में 22 करोड़ 10 लाख डॉलर में खरीदा. लंदन के नाइटब्रिज इलाके में मौजूद ये दोनों फ्लोर तमाम अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस हैं. यहां कई स्क्वैंश कोर्ट और दो स्पा सेंटर बनाए गए हैं. यहां से टेम्स नदी का खूबसूरत नजारा दिखता है. दोनों मंजिलों का इंटीरियर विश्व में सबसे बेजोड़ माना जाता है. यहां रोमन लुक से लेकर मॉडर्न लुक के फर्नीचर मौजूद है. इंटीरियर लाजवाब है. इस अपार्टमेंट में मशहूर पॉप सिंगर काइली मिनोग और कतर के प्रधानमंत्री शेख हमद बिन के फ्लैट भी मौजूद हैं जिनके कारण इसकी कीमत और बढ़ जाती है.
Don't Miss