Photos...दुनिया के दस शानदार घर

Photos...दुनिया के दस शानदार घर

2 विला लियोपोल्डा---- ब्राजील के अरबपति लिली साफा का यह घर महंगे घरों की सूची में दूसरे नंबर पर है. यह एक छोटे से फ्रांसीसी शहर विलेफेंचे सुरमेर में मौजूद है. फ्रांस के दक्षिणी हिस्से में समुद्र किनारे मौजूद इस शाहर की पहचान ही विला लियोपोल्डा है. इसे बेल्जियम के राजा लियोपोल्ड द्वितीय ने 1890 के दशक में बनाया. द्वितीय विश्वयुद्ध के समीप इसका उपयोग सेना अस्पताल के तौर पर हुआ. इसे आधुनिक स्वरूप अमेरिकन आर्किटेक्ट ओगडेन कोडमेन जूनियर ने 1929 से 1931 के बीच किया गया. मुख्य बिल्डिंग के चारों ओर करीब बीस एकड़ के क्षेत्र का वातावरण पूरी तरह नेचुरल है. यहां वनस्पतियों की कई प्रजातियां देखी जा सकती हैं. देखभाल के लिए 50 माली हैं. सालाना 50 करोड़ का भारी भरकम खर्च केवल गार्डनिंग पर किया जाता है. 29 हजार फुट में बसे आवासीय हिस्से में 11 शानदार लक्जरी बेडरूम और 14 बाथरूम हैं. इसके मालिक बिल गेट्स भी रह चुके हैं.

 
 
Don't Miss