Photos...दुनिया के दस शानदार घर

Photos...दुनिया के दस शानदार घर

3 फेयर फील्ड--- न्यूयार्क में मौजूद यह आलीशान मकान अरबपति इरा रेन्नर्ट का है. रेन्नर्ट ने 63 एकड के इस कंपाउंड को बनाने में छह बिलियन डॉलर खर्च किए. आज इसकी कीमत 24 करोड़ 80 लाख डॉलर आंकी गई है. इस घर में 29 बेडरूम, 39 बाथरूम और तीन स्विमिंग पूल हैं. कैंपस के एक लाख वर्गफीट में यह बिल्डिंग बनी है. यहां एक बाउलिंग कोर्ट, एक टेनिस कोर्ट, एक स्क्वैश कोर्ट और एक बास्केट बॉल कोर्ट है. ये सारे कोर्ट अत्याधुनिक हैं. 164 सीट वाला सिनेमाहॉल और कैंपस में मौजूद अपना बिजलीघर भी इसे खास बनाता है. कैंपस में मौजूद फेयरफील्ड नाम के तालाब के कारण घर का यह नामाकरण किया गया है. घर का मुख्य द्वारा अटलांटिक महासागर की ओर है. पूरा बिल्डिंग इटालियन स्थापत्य शैली पर आधारित है.

 
 
Don't Miss