कीमोथेरेपी का दर्द रोकने में सहायक बन सकता है दूध

PICS: दूध में मौजूद विटामिन कीमोथेरेपी का दर्द रोकने में कारगर

दूध में पाया जाने वाला एक विटामिन कीमोथेरेपी दवाओं की वजह से होने वाले तंत्रिका दर्द को रोकने और इलाज में उपयोगी हो सकता है. एक शोध में यह बात सामने आई है. शोधकर्ताओं ने दूध में मौजूद निकोटिनामाइड रिबोसाइड (एनआर) के प्रभाव का अध्ययन किया. यह विटामिन बी3 का एक प्रकार है. इसका इस्तेमाल पैक्लिटैक्सेल के साथ मादा चूहों पर किया गया. कीमोथेरेपी का इस्तेमाल आमतौर पर स्तन और गर्भाशय कैंसर इलाज के लिए किया जाता है. कीमोथेरेपी से कैंसर से बचने की दर में इजाफ हुआ है. उपचार की इस प्रक्रिया में इस्तेमाल की जानी वाली दवाओं के कई दुष्प्रभाव भी होते हैं, इसलिए जीवित बचे लोगों और रोगियों के जीवन गुणवत्ता में ह्रास होना लाजिमी है. खासतौर पर कई कैंसर-रोधी दवाएं कीमोथेरेपी प्रेरित परिधीय न्यूरोपैथी (सीआईपीएन) से तंत्रिका यानी नसों को नुकसान पहुंचता है और मरीज को असहनीय दर्द होता है.

 
 
Don't Miss